गोविंदगढ़ मे राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ उपखंड में राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गिर्राज शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, नटवर चौधरी ने ज्ञापन सोपते हुए उन्होंने मांग की है जल्द ही 11 सूत्रीय मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। संवाद और सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की गई थी कि शासन सकारात्मक निर्णय लेकर राजस्व मंत्रालयिक संवर्ग से टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं करेगा परंतु मांग पत्र प्रस्तुत किए जाने के उपरांत शासन द्वारा राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ के साथ किसी प्रकार का संवाद स्थापित नहीं किया गया और ना ही कोई वार्ता की गई आज तक वार्ता हेतु कोई दिनांक निश्चित नहीं किए जाने से राज्य के हजारों राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है
साथ ही बताया कि 17, 18 जनवरी को राजस्व मंडल उपनिवेशन विभाग भू प्रबंधन विभाग उपखंड कार्यालय आदि में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे साथ ही 19, 20 जनवरी को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा 31 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे शहीद स्मारक जयपुर पर रैली प्रदर्शन किया जाएगा