सांवरिया बालाजी मन्दिर निर्माण बैठक में कारोई वाले ट्रस्ट बना कर 3D भव्य मंदिर बनाएंगे
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ क्षेत्र के कारोई में उपतहसील कार्यालय के पास दो वर्ष पूर्व लेटे हुए बालाजी की मुर्ति की स्थापना बडे़ धुमधाम से की गई इसी कड़ी में भव्य मंदिर निर्माण के लिए 11 मार्च को बडे़ धुमधाम से मन्दिर शिलान्यास समारोह का आयोजन होना था परन्तु जो मन्दिर निर्माण स्थल चारागाह का होने से तहसील कार्यालय द्वारा नोटिस जारी होने पर मन्दिर शिलान्यास समारोह स्थगित कर दिया गया साथ ही 11 मार्च को कारोई, गुरलाँ व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने मुर्ति स्थापना दिवस पर धुमधाम से समारोह आयोजन किया गया मन्दिर पहले ही अपने स्वरूप में है भगवान हनुमान जी की सेवा अर्चना हो रही है भव्य मन्दिर निर्माण हो सभी भक्तों की अभिलाषा है इसी सम्बन्ध में 13 मार्च को कारोई बालाजी मंदिर परिसर में कारोई व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने मन्दिर निर्माण के सम्बन्ध में मीटिंग की जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया व्यक्ति विषेश के नाम पर भूमि आवटन नहीं होगी जबकि भगवान के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है बालाजी की मुर्ति दुसरे स्थान पर नहीं जाएगी मुल स्थान पर भव्य मन्दिर निर्माण होगा कारोई ग्रामवासियों द्वारा सावरिया हनुमान मंदिर के नाम का ट्रस्ट बनाकर समाज के सभी व्यक्तियों को साथ लेकर मंन्दिर निर्माण के लिए जितनी भी भूमि की आवश्यकता होगी वह लेकर मन्दिर निर्माण समिति का निर्माण कर 3 डि भव्य मन्दिर निर्माण किया जाएगा साथ ही युवा साथियों का भव्य मन्दिर निर्माण में अहम योगदान रहेगा ग्राम वासी उपस्थित थे।