सहेली महिला सभा की आमसभा मे मृत्युभोज बन्द करने का लिया संकल्प
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/अमित कुमार भारद्वाज) बगड राजपुत गांव में महिलाओं ने समूह की सहेली महिला सभा की आम का आयोजन किया गया। जिसमे 109 महिलाओं ने भाग लिया। सभा मे बगड़ राजपूत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रेंसिपल नीरज शर्मा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं लेकिन आप कभी भी विद्यायल नही आ पाते हो जबकि ये आपकी जिम्मेदारी होनी चाहिए, आप भी माँ है, आप माह में एक बार विद्यालय में आकर विद्यालय की स्थिति बच्चों की शिक्षा मिड-डे-मील आदि को आकर देख सकते है, आपके सुझाव हमारे लिये औषधि का काम करेगी, आपको एक बच्चे को देखना है लेकिन मुझे 400 बच्चों को देखना पड़ता है मेरे लिए सभी बराबर है, आप सभी अपने बच्चों के जन आधार कार्ड को अपडेट करो जिससे बच्चों को ड्रेस मिल सके,
संघर्ष महिला मंच की चैयरपर्सन मीरा ने बताया कि हमारे मंच को 16 साल ह्यो गए काम करते हुए, इस समय मंच 25 गांव 14 बास,19ग्राम पंचायत,3 पंचायत समिति, 17 सभा, 168 स्वयं सहायता समूह में 1955 महिला जुड़ी हुई है। कुल बचत 3 करोड़ 49 लाख 65 हजार 790 रुपये है, सदस्यों पर 5 करोड़ 89 लाख रुपये है। इन 16 सालों में महिलाओं ने अनेक लाभ लिये हैं। सभी लाभार्थी महिलाओं ने अपनी बात रखी 5 महिलाओं ने दुकानें खोली है जो महिला ही चलाती हैं,सहेली महिला सभा मे महिला अधिकार कार्यक्रम व आजीविका संवर्धन कार्यक्रम चल रहे हैं जिसके माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाता है, नरेगा, पीएम आवास, राशन आदि, सभा के सदस्यों ने मृत्युभोज से होने वाले नुकसान पर एक नाटक के माध्यम से बताया कि इस कुप्रथा से समाज खोखला ह्यो रहा है किसी की जमीन किसी का जेवर बिक जाता है, इस लिये सभी महिलाओं ने शपथ ली कि हम अपने गांव में मृत्युभोज नही करेंगे न करने देंगें। मंच की तरफ से बीना को राशन की किट वितरित की गई, सभी सदस्यों ने अनाज एकत्रित किया था जो 100 किलो से अधिक था 50 किलो बीना 50 किलो रामभूतेरी को दिया गया। इस अवसर पर संघर्ष महिला मंच के मैनेजर रतन सिंह, मंच की पूर्व चैयरपर्सन सोनबाई, स्टॉफ रेखा, पुष्पा, मीरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।