राजस्थान में दुराचार की घटनाएं रिकॉर्ड पार: सरकार सो रही कुंभकरणीय नींद आमजन में मच रहा त्राहिमाम- मेहता
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान) राजस्थान जन विरोधी कोंग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की 15 दिवस से चल रही गांव-गांव व गली-गली में जन-आक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में आज ब्यावर विधानसभा की विशाल आमसभा व रैली गिब्सन होस्टल, ब्यावर में सम्पन्न हुई।
इस विशाल सभा को सम्बोधित करते हुऐ मुख्यवक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचन्द मेहता ने कहा कि भाजपा की यह जन आक्रोश यात्रा इसलिये निकल है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों, युवा के साथ आमजन को भी ठगा है। गहलोत सरकार पर बरसते हुए श्री मेहता ने कहा कि राज्य में दुराचार की रेकॉर्ड घटनाएं हो रही है औऱ सरकार कुम्भकर्णी नींद में है।आमजन त्राहिमान-त्राहिमान है।
गहलोत सरकार ने चुनावो के समय लोक लुभावने वायदे किये थे कि बिजली कि दर नही बढाएंगे, किसानों का ऋण माफ करँगे, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता देंगे साथ ही सविंदा कर्मचारियों को स्थायी करँगे किंतु एक भी वादा पूरा नही कर जनता को ठगा है, यहाँ तक कि आम जन को मूल भूत सुविधाये बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसी सुविधाएं देने में कांग्रेस सरकार पूर्णतया विफल रही है, ऐसी सरकार के खिलाफ भाजपा की पिछले 15 दिनों से जन आक्रोश यात्रा चल रही है।
भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने अपने ओजस्वी उद्धबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस चार साल में तुष्टिकरण की समस्त सीमाएं लांघते हुऐ हिन्दू समाज का व संत महात्माओं का अपमान किया है। इस सरकार के कार्यकाल में सरकार नाम की कोई चीज नही है न ही ब्यूरोक्रेसी पर पकड़ है, गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाने में जुटे है और आमजन रोजमर्रा की सुविधाओ बिजली, पानी, चिकित्सा व सुरक्षा के लिए तरस रहा है किन्तु इसका गहलोत सरकार को आमजन कोई परवाह नही है, पूरी सरकार पहले बाड़े में थी औऱ अब सरकार अपने राजकुमार की खातेदारी में पिकनिक पर है। ऐसी सरकार को एक दिन भी रहने अधिकार नही है ।राजस्थान के इतिहास में ऐसा जंगलराज, भष्टाचार व कुशासन आमजन ने नही देखा जब धड्डले से सरकार की नाक के नीचे लूट, डकैती व माताओ-बहनों के साथ दुराचार की घटनाएं हो रही है, औऱ सरकार कुम्भकर्णी नींद में है। आमजन त्राहिमान-त्राहिमान है।
विधायक शंकरसिंह रावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने चुनावो के समय लोक लुभावने वायदे किये थे कि बिजली कि दर नही बढाएंगे, किसानों का ऋण माफ करँगे, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता देंगे बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसी सुविधाएं देने में विफल रही है।
कार्यक्रम के दौरान आक्रोश यात्रा की विधानसभा प्रभारी कमला रावत सभापति नरेश कनोजीया, जिला महामंत्री पवन जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, जन आक्रोश यात्रा के ब्यावर विधानसभा संयोजक करणसिंह रावत, शिवप्रकाश सामरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, रामअवतार लाटा, संतोष रावत, देवेंद्र सिंह चौहान, कानाराम गुर्जर, डूंगर सिंह रावत इत्यादि उपस्थित थे।
इस विशाल आमसभा के पश्चात
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचन्द मेहता व जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता रैली के रुप में गिब्सन होस्टल से रवाना होकर चांगगेट, पाली बाजार, लोहरान चोपड़, भारत माता सर्किल, अजमेरी गेट, भगत चौराहा, सिटी थाना होकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुचकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
रैली मार्गे में आमजन ने रैली का भव्य पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोश व उत्साह था। गहलोत व कोंग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। आज इस रैली व ज्ञापन में महेंद्र सिंह रावत, बुधराज शर्मा, जितेंद्र कावड़िया, परमेश्वर सिंह रावत, मुकेश जोधावत, कुशाल सिंह मलावत, सत्येंद्र यादव, संतोष जाग्रत, नवल मुरारका, मुकेश घावरी, डॉक्टर पी एन तोलानी, प्रमोद शर्मा, विक्रांत सिंह रावत, भंवर सिंह भाटी, जितेंद्र ठठेरा, यज्ञेश शर्मा, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।