पचलंगी के बालाजी बुगला धाम में भागवत कथा में पार्वती विवाह में श्रद्धालुओं ने किया कन्यादान
शिव पार्वती विवाह में जमकर झूमी महिलाएं- कथा में कोट बांध से आई साध्वी डॉ योग श्री नाथ महाराज का किया सम्मान- इस संसार में सबसे बड़ा धर्म दूसरों की भलाई करना ही है ......कथावाचक विनोद जोशी.पचलंगी में नदी वाले बालाजी बुगला धाम में चल रही भागवत कथा में पार्वती के विवाह में श्रद्धालुओं ने जमकर किया कन्यादान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलगी के काटलीपुरा के नदी वाले बालाजी बुगला धाम में भागूराम सैनी की पुण्य स्मृति पर चल रही भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक विनोद जोशी महाराज ने बताया कि इस संसार में सबसे बड़ा धर्म दूसरों की भलाई करना ही है। इसके बराबर कोई पुण्य नहीं है। दूसरों को दुख देना इससे बढ़कर कोई पाप नहीं होता है। मानव की सेवा करने के लिए भगवान ने संसार में भेजा है। खाने पीने से कुछ नहीं होता है मनुष्य को धर्म करना चाहिए। कथा में भगवान शिव व पार्वती की कथाओं का वर्णन किया गया।
पार्वती की विवाह में कथा में आए श्रद्धालुओं ने कन्यादान किया। संगीतमय भजनों के माध्यम से भगवान के एक से एक बढ़कर भजन पेश किए। महिलाओं ने मनमोहित होकर नृत्य पेश किया। कथा आई कोट बांध की साध्वी डॉ योग श्री नाथ महाराज ने भी अपने प्रवचन दिए। साध्वी का कथा में श्रद्धालुओं ने सम्मान किया।कथा समापन पर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान एस्ट्रो गुरु पंडित मुकेश जोशी, आयोजक सुखराम सैनी, पप्पूराम ,ओमप्रकाश ,कानाराम एवं समस्त राजोरिया परिवार के सदस्य मौजूद थे।