गुर्जर पीपलखेड़ा में ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ :जन जन तक बैंकिंग पहुंचाना आवश्यक
महुआ ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
.महुआ 15 मार्च महुआ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पीपलखेड़ा में बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ इस दौरान उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए बैंक प्रबंधक शयोपाल गुर्जर ने कहा कि हर व्यक्ति तक आज के युग में बैंकिंग को पहुंचाना आवश्यक है l युग में ग्रामीण क्षेत्र इलाकों में बैंकिंग सेवा का विस्तार होना आवश्यक है तभी गांव का व्यक्ति मुख्यधारा से जुड़ पाएगा l आज का समय नेट बैंकिंग का है ऐसे में गांव के हर तबके को बैंकिंग सेवा से जोड़ने का लक्ष्य सरकार का है जिसे ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्र पत्रकार राजेंद्रसिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी मोबाइल बैंकिंग का लाभ ले रही है ऐसे में नगद लेनदेन कम हो गया है अब गांव के हर व्यक्ति को जनधन खातों के माध्यम से बैंक से जोड़ा जा चुका है और शेष लोगों को जोड़ा जा रहा है lआज की जीवन में बैंक खाते के बिना व्यक्ति अधूरा है l जयपुर अधिक इससे पूर्व अतिथियों ने फीता काटकर बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया l इस अवसर पर बैंक प्रतिनिधि मोहन मीणा,मुकेश सैनी, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल गुर्जर,रघुवीर सिंह राजपूत, भीम सिंह डीलर, सिरमौर मेंबर,जीतराम ठेकेदार, ज्वाला सिंह, दशरथ सिंह, भगवान सहाय बैरवा, जीतू पोसवाल, सुरेंद्र गुर्जर, सोमराज,गोलू तवर, यादराम गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे l