वेतन विसंगति को लेकर ड्यूटी पर रहते जेल कार्मिकों की अनिश्चित कालीन मैस बहिस्कार
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए जेल के समस्त कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी पर रहते हुए अनिश्चित कालीन मैस बहिस्कार करते हुए उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान कारागार विभाग के कार्यरत प्रहरी, मुख्य प्रहरी एवं उप कारापाल संवर्ग के कर्मचारियों का वेतनमान पुलिस विभाग के कॉस्टेिबल हैड कॉस्टेिबल एवं उपनिरीक्षक के समान वर्ष 1998 तक रहा है, किन्तु आगामी वेतन आयोग आने के बाद में पुलिस कार्मिक एवं जेल कार्मिकों के वेतनमान में काफी अंतर कर दिया गया। जिसका आर्थिक नुकसान आज तक जेल कर्मचारी भुगत रहे हैं।
जेल कर्मचारियों द्वारा उक्त वेतनमान संशोधन करवाये जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार, विभागाध्यक्ष एवं जेल अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा 4 जून, 2017 को विभाग एवं राज्य सरकार की आपसी सहमति से वेतनमान संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में समझौता पत्र जारी किया है जो आज तक भी लागु नहीं किया गया है। जिससे आर्थिक नुकसान के चलते बहुसंख्यक कर्मचारियों का मनोबल काफी गिर गया। सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए समस्त कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी पर रहते हुए राजस्थान की समस्त जेलों पर कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे अनिश्चित कालीन मैस बहिस्कार के अनुसार इस कारागृह के कर्मचारियों के द्वारा भी आज से अनिश्चित कालीन मैस बहिस्कार का निर्णय लिया गया।