भारतीय डाक कर्मियों ने पहली बार किया सामूहिक रक्तदान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल/ शहजाद खान) सोमवार को पहली बार डाक विभाग में कार्यरत 21 कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
जानकारी के अनुसार भारतीय डाक विभाग भीलवाड़ा के अधीक्षक गोविंद वैष्णव ने 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक डाक कर्मियों के सहयोग से स्वच्छता पखवाडा मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया है उसी के तहत सोमवार को डाक कर्मियों ने भीलवाड़ा ब्लड बैंक पहुंच कर सामूहिक रूप से 21 यूनिट रक्तदान किया डाक विभाग की ओर से किए गए इस परोपकारी योगदान से पीड़ित मानवता की सेवा में रक्त की कमी नहीं आने दी जाएगी भीलवाड़ा ब्लड बैंक के प्रभारी महेंद्र सैनी एवं प्रबंधक त्रिलोक चंद्र वर्मा एवं अन्य कर्मचारियों ने सभी रक्त वीर बृजमोहन, जितेश, दशरथ, भागचंद, राजू लाल, सत्यनारायण, पुष्कर, दुर्गा लाल, मनोज, अनिल प्रभाकर, जगदीश, सुरेश, चंद्रशेखर, दीपेश, हरि दर्शन, गोविंद, प्रेम कुमार, ममता सारस्वत, निरंजन सोनी आदि डाक कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता होने पर भीलवाड़ा ब्लड बैंक विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं रक्त वीरों के सहयोग से सदैव रक्त उपलब्ध कराने हेतु तत्पर होकर सेवा एवं सहयोग करता रहेगा जिससे कि किसी भी मरीज के परिजनों को ब्लड के लिए परेशान ना होना पड़े इस संकल्प के साथ भीलवाड़ा ब्लड बैंक के प्रभारी महेंद्र सैनी ने सभी डाक कर्मियों सहित डाक अधीक्षक वैष्णव का आभार व्यक्त किया जिनकी प्रेरणा से यह पुनीत कार्य संपन्न हो सका ।