ग्राम पंचायतों में 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 कैंप आयोजित होगें
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर की कठूमर पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 कैंप आयोजित होगें।
एसडीएम लाखन सिंह गूर्जर ने बताया कि राज सरकार के निर्देश अनुसार कठूमर पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो के लिये 24 अप्रैल से तीस जून तक स्थायी महंगाई राहत कैंप उपखंड़ कार्यालय कठूमर परिसर, पंचायत समिति कठूमर परिसर तथा नगरपालिका खेड़ली परिसर कार्यालय में आयोजित होगें।वही ग्राम पंचायत अनुसार कठूमर ग्राम पंचायत 24 व 25 अप्रैल को राजीव गांधी सेवा केंद्र कठूमर में आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार टिटपुरी में 26 व 27 अप्रैल, टिकरी में 28 जून 29 अप्रैल, जहाडू में 1 व 2 मई, रोनिजाथान में 3 व 4 मई, सौंख में 5 या 6 मई, बड़ौदाकान में 8 व 9 मई, खेड़ामैदा में 10 व 11 मई, सालवाड़ी में 12 व 13 मई, मसारी में 15 व 16 मई, बहरामपुर में 17 व 18 मई, कालवाडी में 19 व 20 मई, तसई में 23 व 24 मई, मैंथना में 25 व 26 मई, इसरोता में 27 अप्रैल 29 मई, नूरपुर में 30 व 31 मई, नाटोज में 1व 2 जून 2023 को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय राजीव गांधी सेवा केंद्र पर महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
मिडिया को यह सारी जानकारी कठूमर से अशोक कुमार जैन के द्वारा दी गई है।