जेल कार्मिकों ने प्रदेशभर में अनिश्चित काल के लिए किया मैस अन्न का बहिष्कार, कर्मचारी महासंघ एकीकृत का मिला समर्थन
धौलपुर (राजस्थान/ राजकुमार सैन) 13 जनवरी धौलपुर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के तत्वाधान में पूरे राजस्थान भर के जेल प्रहरी आज से मैस अन्न का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया गया।। 1998 से अभी तक चली आ रही वेतन विसंगति के लिए पूरे प्रदेश भर के जेल कार्मिक भूखे रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। जेल प्रहरी यों की मुख्य मांग ग्रेड पे पुलिस कांस्टेबल एवं आरएसी के जवान के समान करने की है। जेल प्रहरीयों की ग्रेड पे 1900 लेवल 3 हैं।जबकि समान योग्यता एवं ट्रेनिंग समान होने के बावजूद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एवं आरएसी के जवानों की ग्रेड पे 2400 लेवल 5 हैं।
जब तक सरकार इनकी वेतन विसंगति की मांग पूर्ण नहीं करती है, यह जेल प्रहरी भूखे रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।आज जेल अधीक्षक धौलपुर रामावतार शर्मा को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत धौलपुर के जिलाध्यक्ष चंद्रभान चौधरी के नेतृत्व में एवं जिला महामंत्री योगेश पांडे, आदि कर्मचारी नेताओं ने इनके धरना स्थल पर पहुंचकर संबोधन किया एवं इनका समर्थन किया।।