सुभाष नगर विद्यालय मे हुआ केरियर डे गाइडेंस संगोष्ठी का आयोजन
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे भीलवाड़ा महोत्सव के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण राजपाल सिंह के मुख्यआतिथ्य एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता में केरियर डे गाइडेंस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सी.ए .प्रदीप सोमानी आलोक सोमानी ने युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी रूचि के अनुसार चार्टेड अकाउंटेंट्स का कैरियर चुनने के साथ-साथ जीएसटी, बिजनेस लाँ की जानकारी दी। सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने सेवा के क्षेत्र में विद्यालय स्तर पर एन.एस.एस., स्काउट- गाइड ,एनसीसी, इको क्लब करुणा क्लब में सदस्यता ग्रहण कर अपने व्यक्तित्व में समाज सेवा का भाव विकसित करने की सलाह दी। संगम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राजकुमार सेन ने सेना में कैरियर चुनने के अवसरो के साथ कंबाइंड डिफेंस सर्विस, अग्निवीर योजना, नेशनल डिफेंस एकेडमी, नवल एकैडमी मैं केरियर की जानकारी देते हुए मैकेनिकल इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस, आईटी क्षेत्र ,फैशन डिजाइनिंग, इत्यादि विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी। इस्कॉन मंदिर से जुड़े सत्यराज ने आध्यात्मिक ज्ञान के साथ भगवत गीता से जुड़े सफलता प्राप्ति के सूत्र, सिद्धांत, नियम की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि राजपाल सिंह ने कहां की किसी भी क्षेत्र में केरियर चुनने से पहले उसके प्रति अपने अंदर जुनून अवश्य पैदा करें ।उन्होंने लॉ के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करते हुए न्यायपालिका में कैरियर के अवसरों की जानकारी दी। इस अवसर पर व्याख्याता सोनू शर्मा ने मेडिकल राजकुमारी चौधरी ने पुलिस विभाग रेखा पौडेल ने वोकेशनलकोर्स की विस्तार से जानकारी दी प्रधानाचार्य जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत , आभार करते हुए कहा कि आज की गोष्टी से प्रेरणा लेकर उपस्थित युवाओं को किसी भी क्षेत्र में कैरियर चुनकर उसमें पूर्ण मनोयोग एवं दृढ़ निश्चय के साथ लग जाना चाहिए।