जैन धर्मशाला में चल रहे धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर में बच्चों ने लिया व्यसन मुक्ति का संकल्प
बड़ौदामेव,अलवर (रामबाबू शर्मा)
बड़ौदामेव कस्बे के जैन धर्मशाला भज्जीवाड़ी में चल रहे धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। शिविर संयोजक बालकृष्ण जैन ने बताया कि इस अवसर पर श्री अखिल भारतीय जैन रत्न शिक्षण बोर्ड जोधपुर के निरीक्षक महावीर प्रसाद जैन ने अपने उद्बोधन में शिवराथियो को व्यसन के दुष्परिणामों की जानकारी दी।एवं जीवन में कभी किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करने की प्रेरणा दी ।शिविर में उपस्थित सभी शिवराथियो मे अपने जीवन में किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करने का संकल्प लिया शिविर में सह संयोजक चंद्रशेखर जैन के अतिरिक्त ,समाज के श्रावक जगदीश प्रसाद जैन, मानक जैन ,संतोष जैन, नरेश जैन ,तरुण जैन एवं सभी श्राविकाओं में श्रीमती ओमवती जैन ,अनीता जैन ,कल्पना जैन आरती जैन ,कनिष्का जैन आदि उपस्थित रहे।