कटार बने सातवी बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक खेजड़ी के हनुमान जी मंदिर में संपन्न हुई सभी कच्ची बस्ती के इकाई अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से गोवर्धन सिंह कटार को सातवीं बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशाशन शहरों के संग अभियान में भीलवाड़ा की एक भी कच्ची बस्ती को पट्टा नहीं मिला है जबकि अभियान को चले हुए 2 साल हो रहे हैं जबकि राज्य सरकार ने आदेश दे दिया की कच्ची बस्ती में जो लोग रह रहे हैं उनको पट्टा दिया जाए मगर प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंग रही है कच्ची बस्ती के लोगों में भारी आक्रोश है अतः सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहें
जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार ने अपनी नई जिला कार्यकारिणी में जिला महामंत्री कैलाश सुवालका, पूर्व पार्षद जिला महामंत्री राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद जिला महामंत्री घनश्याम सिंघीवाल, पूर्व पार्षद जिला महामंत्री दिनेश छिपा,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण तेली, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल भाट, जिला उपाध्यक्ष राजमल जाट, पूर्व पार्षद जिला उपाध्यक्ष भगवान लाल मेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष कल्याणमल बेरवा, जिला उपाध्यक्ष हरिकिशन कानावत,जिला उपाध्यक्ष देवीलाल प्रजापत,जिला कोषाध्यक्ष विजय सिंह पवार, जिला संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य,जिला मंत्री सांवरमल रेगर,बद्री लाल बेरवा, महावीर सेन,अभिषेक जोशी,आशुतोष जोशी,जिला प्रवक्ता शिव प्रकाश चन्नाल, शहर अध्यक्ष रोहित जैन महिला,शहर अध्यक्ष संजना सोनी इकाई अध्यक्ष भट्टा कच्ची बस्ती यशवंत उपाध्याय,मारुति कॉलोनी कच्ची बस्ती रुकमणी देवी धोबी,बालाजी खेड़ा कच्ची बस्ती घनश्याम बेरवा,फकीर कच्ची बस्ती जगदीश हरिजन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी कच्ची बस्ती गोपाल खटीक,हिना क्रेशर कच्ची बस्ती मांगीलाल आहिर,कीर खेड़ा कच्ची बस्ती नरेश राव, श्याम नगर कच्ची बस्ती सत्यनारायण खारोल, गायत्री नगर कच्ची बस्ती सीताराम राव की घोषणा की गई