कठूमर थाना पुलिस ने 5 जुआरी किए गिरफ्तार,करीब तीस हजार रुपए किए जप्त
![कठूमर थाना पुलिस ने 5 जुआरी किए गिरफ्तार,करीब तीस हजार रुपए किए जप्त](https://viqnews.com/uploads/images/202308/image_870x_64d376dbe50d7.jpg)
कठूमर(अशोक भारद्वाज ):- थाना पुलिस कठूमर ने मंगलवार को जुआरियों के विरुद्ध बड़ी कारवाई करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीस हजार चार सौ नब्बे रुपए की नगदी जप्त की है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अर्रूवा टोल के पास एक पेड़ के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों का जुआ खेल रहे हैं। इस पर डीएसपी अशोक चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी हैंड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र, विष्णु, महावीर सिंह, चालक प्रताप सिंह की टीम बनाई गई और मौके पर जाकर जुआ खेलते धर दबोचा।
आरोपियों ने अपना नाम नरेश प्रजापति निवासी दारोदा, शेरसिंह मीना निवासी नंगला खूबा, बहादुर जाटव निवासी नंगला केशरिया, राहुल मीना निवासी नंगला केशरिया तथा पांचवें ने अपना नाम दौलत कुमावत निवासी दारोदा बताया। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी बरामद कर ली।
![like](https://viqnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://viqnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://viqnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://viqnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://viqnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://viqnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://viqnews.com/assets/img/reactions/wow.png)