गंदा पानी पीने को मजबूर हैं वाशिंदे, बार बार लगाई गुहार नही मिला सामाधन
अलवर,रामगढ़
रामगढ क्षेत्र के कस्बे के सीमावर्ती अलावड़ा पंचायत में मालपुर मोड़ पर सनातन धर्म मंदिर के सामने करीब 2 माह से पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण मंदिर के सामने गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है ।जिसने सारा दिन वाहनों की गंदगी और सूअरों, कुत्तों के बैठने के कारण आस पड़ोस में दूर तक बदबू आती है और पेयजल सप्लाई बंद होने के बाद सारा गंदा पानी पाइप लाइन के अंदर चला जाता है जोकि अगले दिन सप्लाई के समय उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन के द्वारा घरों तक पहुंच रहे हैं ।
इस बारे में शिव मंदिर चौक के वासिदों द्वारा अनेकों बार स्थानीय कर्मचारियों और सरपंच जुम्मा खान को अवगत कराया और ग्राम पंचायत भवन जाकर भी सरपंच के सामने गुहार लगाई लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
सरपंच जुम्मा खान का कहना है कि शिव मंदिर चौक के बाशिंदे बार-बार मेरे पास आकर पाइपलाइन ठीक करवाने की मांग करते हैं जबकि पाइपलाइन जलदाय विभाग की है। मैंने अनेकों बार स्थानीय कर्मचारियों को अवगत कराया और रामगढ़ सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को भी अवगत कराया लेकिन कर्मचारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे। जबकि गंदे पानी की सप्लाई के कारण बीमारी फैल रही हैं।
कनिष्ठ अभियंता मोहर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लीकेज को बंद करवा समस्या समाधान कर दिया जाएगा।