अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल खैरथल का दोनों तरफ विकास कराया जाए
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
खैरथल विकास समिति द्वारा रेलवे मंडल अधिक्षक को पत्र प्रेषित कर खैरथल स्टेशन पर दोनों तरफ विकास कराए जाने की मांग है। पत्र में बताया गया है कि खैरथल शहर रेलवे लाइन के दोनों ओर बसा हुआ है, जिसमें एक तरफ के यात्रियों को दूसरी तरफ जाने के लिए भीड़भाड़ वाले रास्तों व रेलवे फाटक से गुजरने में घंटों समय लग जाता है। पत्र में कहा है कि स्टेशन अधीक्षक कार्यालय प्रतीक्षालय से आगे निकला हुआ है,जिस पर टीन शेड भी लगा हुआ नहीं है। जिससे बिल्डिंग एक रूप दिखाई नहीं देती है। प्रारंभ में ब्रिटिश काल में निर्मित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय की बिल्डिंग को बाद में पूरा न तोड़ कर केवल ऊपरी हिस्से को तोड़कर पुनः उसी दीवार पर कार्यालय का निर्माण कर दिया गया था। अतः उक्त अमृत भारत स्टेशन योजना में सौंदर्यीकरण को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भवन का भी रिलोवेशन करवाया जाए। खैरथल शहर की आबादी दो हिस्सों में बंटी हुई है। एक हिस्सा आनन्द नगर कालोनी क्षेत्र का प्लेटफार्म नंबर 2 की तरफ है एवं शेष हिस्सा प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ है।