खैरथल से खाटू धाम श्याम निशान ध्वज यात्रा 25 फरवरी शनिवार को होगी रवाना
खैरथल,अलवर (हीरा लाल भूरानी)
खैरथल कस्बे से 21वीं श्री श्याम ध्वज यात्रा 25 फरवरी को खैरथल से खाटू धाम को रवाना होगी। श्याम प्रेमी रजनीश बंसल, कमल शर्मा एवं शिव खंडेलवाल ने बताया कि श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा 25 फरवरी शनिवार को रेलवे फाटक के पास स्थित सीताराम मंदिर खैरथल से प्रातः 7.30 बजे खाटू धाम को प्रस्थान करेगी। श्याम प्रेमियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम भक्त खाटू धाम को प्रस्थान करेंगे।
फाल्गुन मेले में निशान यात्रा का भी बहुत बड़ा महत्व है। निशान यात्रा एक तरह की पदयात्रा होती है जिसमे भक्त अपने हाथो में श्री श्याम ध्वज हाथ में उठाकर श्याम बाबा को चढाने खाटू श्याम जी मंदिर तक आते है। सनातन संस्कृति में ध्वज को विजय का प्रतीक माना जाता है। श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। जिसमे उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था