खेडली मोड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश निलम्बित: अवैध वसूली के लगे आरोप
हलैना (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित भुसावर थाना क्षेत्र की खेडलीमोड पुलिस चौकी प्रभारी एवं सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश को अवैध वसूली के आरोप में निलम्बित कर दिया,जिससे उक्त पुलिस चौकी पर कार्यरत अन्य पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई,ये चौकी हमेशा अवैध वसूली तथा भष्ट्राचार में चर्चित रहती है। विभाग एवं एसीबी ने कई बार कार्यवाही कर अवैध वसूली करते रंगे हाथ पुलिसकर्मी पकडे और कई बार चौकी को लाइन हाजिर भी किया गया। एसपी श्यामसिंह ने बताया कि भुसावर थाना क्षेत्र की खेडलीमोड पर अवैध वसूली एवं भष्ट्रचार आदि की शिकायत मिल रही थी,जिसकी एएसपी एडीएफ राजेन्द्र वर्मा ने उक्त शिकायत की जांच की,जिसमें चौकी प्रभारी ओमप्रकाश की भूमिका सत्य मिली और दोष स्पष्ट सावित हुए। उन्होने बताया कि उक्त जांच के बाद चौकी प्रभारी ओमप्रकाश को निलम्बित कर दिया गया,जिनका निलम्बन काल रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर रहेगा।