श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के माध्यम से मिलता है ज्ञान : डॉ. रामप्रसाद महाराज
कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह कथा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित श्री रामधन रांदड भवन में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह कथा महोत्सव का शुभारंभ श्री चारभुजा मन्दिर से कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालुगण भक्तिभाव से बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा में कलश धारण किए हुए कथा स्थल पहुंचे। मारवाड़ माटी के सुविख्यात श्री बड़ा रामद्वारा सूरसागर के महन्त परमहंस डॉ. रामप्रसाद जी महाराज ने कहा कि कथा के माध्यम से ज्ञान की प्राप्ति होती है।
ज्ञान वैराग्य सतयुग में भगवत प्राप्ति के साधन थे पर कलयुग में भगवत प्राप्ति का केवल एक ही साधन है भक्ति। भक्ति से बढ़कर कलयुग में भगवत प्राप्ति का कोई उत्तम साधन नहीं। भागवत सुनने से पापी के पाप धुल जाते है। महाराज ने कहा कि अगर कोई पापी सात दिनों तक सच्ची श्रद्धा के साथ भागवत कथा सुने उसके पाप अवश्य नष्ट हो जाते है। आयोजक गहलोत कॉलोनी निवासी मोतीलाल सोलंकी ने कहा कि 16 मई तक रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 6 तक कथा का समय रहेगा। कथा वाचक डॉ. रामप्रसाद जी महाराज मकराना में पहली बार कथा वाचन करने के लिए आए है।