नांगल क्रशर जॉन मे मजदूर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी उपखण्ड के नागल क्रेशर जॉन में गुरूवार को खनिज विभाग के तत्वाधान में सिलिकोसिस बीमारी, खान, क्रशर संचालन से सम्बधित मामलो के लेकर एक दिवसी कैम्प का आयोजन किया गया।
खनिज विभाग के एम.ई आर.एन मंगल ने बताया हैकी मुख्य सचिव एंव जिला कलेक्टर के निर्देशन मे नांगल क्रशर जॉन में कैम्प लगाकर खनन क्षेत्र मे काम करने वाले श्रमिको को सिलिकोसिस बीमारी के बारे में जागरूक किया गया।इस अवसर पर खान,क्रशर संचालको के सावधानी बरतने एंव मजदूरो को बचाव के उपाऐ बताऐ गए। इस मोके पर हिलमेट, डस्ट मास्क, शेफ्टी शूज आदि वितरण किए गए। सरकार से सिलिकोसिस बीमार व्यक्ति एव मृतक के परिजनो को मिलने वाली सहायता राशि की जानकारी दी है। इस मोके पर पर्यावरण एं मेडिकल टीम के अधिकारियो ने भी चर्चा कर आवश्यक जानकारी दी है। इस मोके पर मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस मौके पर पर्यावरण के कनिष्ठ अभिंयता बालंचद डॉ.गगन शर्मा, खनिज विभाग के फोरमेन, तेजपाल गुप्ता, जेपी तंवर, राजपाल बंसल, दलशेर, शिवकुमार मजदूर आदि मौजूद थे।