श्रमिकों को दी श्रमिक कार्ड की जानकारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता दीपक मांडल के निर्देशन में व कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से एसटीपी पर कार्यरत श्रमिकों को श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने बताया की सभी श्रमिकों का श्रमिक कार्ड होना आवश्यक है क्योंकि श्रमिक कार्ड से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का फायदा मिल सकता है जैसे- आवास निर्माण, बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, दुर्घटना बीमा योजना, बालिका आशीर्वाद योजना, औजार खरीदने की सहायता योजना, पुत्री विवाह अनुदान योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना आदि योजनाओं का फायदा श्रमिक साथी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान पायल और रोहिणी ने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और स्वच्छता की जानकारी दी।