बाघोली में देर रात दर्जनों कुत्तों ने घर में घुसकर गरीब की तीन बकरियों को बनाया शिकार
उदयपुरवाटी,झुंझुनू (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव में इन दिनों कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। दर्जनों कुत्ते एकत्रित होकर पहले बकरी चराने वालों के सामने ही बकरियों को शिकार बना देते थे। अब रात्रि को भी घर में घुसकर बकरियों को शिकार बनाने लगे है। इससे से आम ग्रामीण परेशान हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता किशन लाल सैनी ने बताया कि सोमवार रात्रि को रेगर बस्ती में दर्जनों कुत्ते एकत्रित होकर गरीब लालचंद रेगर के घर में दीवार फांद कर घुस गए। 6 -7 बकरियां बंधी थी। कुत्तों ने तीन बकरियों को तो मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। तीन चार बकरी इधर उधर भागने बच गई। बकरियों की चीख की आवाज सुनने पर पड़ोसी लोगों को हल्ला होने से मोके उठ कर आए और कुत्तों को बाहर निकाला। बकरी पालक को जगाया देखा तो दो बकरियां तो मौके पर मर चुकी थी एक बकरी घायल अवस्था में तड़प रही थी। वह भी मरने के कगार पर थी। गरीब मीरा देवी बकरी पाल कर अपने परिवार का गुजारा चलाती है। वही लालचंद रेगर बाघोली नदी बस स्टैंड पर मोची का काम कर अपना गुजारा कर रहा था। लेकिन बकरियों की देखभाल करते करते भी कुत्तों ने लगभग ₹30000 की बकरियों को मार डाला। इसी तरह कुत्तों के आंतक से बकरी पालन सावधान रहने के बाद भी कुत्ते बकरियों को नोच देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए वन विभाग इस पर कार्रवाई करें।