विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2023 के अवसर पर टोबैको फ्री यूथ कैंपेन का शुभारंभ
रामगढ़ अलवर
अधिकारी रामगढ अमित वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति रामगढ में आयोजित पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला में किया गया। इस कार्यशाला में उपखंड अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को सरकार के 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों में सहयोग करने और अपने गांव के युवाओं को तंबाकू की लत छुड़ाने के लिए आगे आने के लिए आव्हान किया। कार्यशाला में वर्ष 2022 में की गई गतिविधियों की जानकारी डा0 लतीफ़ अहमद दन्त चिकित्सक सामु0 स्वा0 केन्द्र रामगढ ने दी ।
उपखंड अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को कोटपा 2003 अधिनियम का उलंघन करने पर चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। तंबाकू निषेध के लिए जन जागरुकता के लिए आने वाले 60 दिवस में सभी ग्रामपंचायत में स्कूल में वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर श्रेष्ठ विद्यार्थी का ब्लॉक लेवल पर वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें प्रथम तीन विद्यार्थियों को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जावेगा। ग्राम पंचायत पर जनप्रतिनिधियों द्वारा रैली अथवा मैराथन की जावेगी। उपखंड अधिकारी और बीसीएमओ के द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय समिति की बैठक की जावेगी। और शिक्षण संस्थाओं में तंबाकू निषेध के लिए साइनेज बोर्ड लगाए जावेंगे और स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू विक्रेताओं को हटाया जाएगा और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद गुटखा, मसाला, बीड़ी, सिगरेट आदि नहीं बेचने के लिए पाबंद किया जावेगा और पालना नहीं करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यशाला में नसरू खान प्रधान सहित पंचायत के सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद, बीडीओ एवं सेक्टर चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।