श्रद्धा और उल्लास से मनाया भगवान परशुराम जन्माेत्सव, प्रतिभाएं सम्मानित
खैरथल, अलवर ( हीरालाल भूरानी)
भगवान श्री परशुराम जी के जन्माेत्सव के उप्लक्षय में खैरथल में ब्राहम्ण समाज की ओर से अनेक कार्यक्रम आयाेजित किए गए । माताेर राेड़ स्थित श्री परशुराम भवन में दाेपहर 1.15 बजे दीप प्रज्वजित कर सम्मान समाराेह की शुरूआत की गई। जिसमें आगंतुक अतिथियाें का सम्मान किया गया । इसके बाद समाज के वरिष्ठ नागरिकाें एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों काे सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बेनामी पीठ रेणागिरी धाम मुंडावर के बालकादेवाचार्य महाराज रहे । कार्यक्रम में मंच पर माैजुद सभी अतिथियाें की ओर से समाज के लाेगाें काे मिल जुलकर एकजुट रहने के लिए प्रेरित किया । सम्मान समाराेह के समापन के बाद शाम 6 बजे परशुराम भवन से विशाल झांकी एवं शाेभायात्रा प्रारंभ की गई जाे कि कस्बे के माताेर राेड़, पुरानी अनाज मंडी, अंबेडकर सर्किल, 40 फीट राेड़, किशनगढ राेड़ हाेते हुए वापिस परशुराम भवन पहुंची । शाेभायात्रा व झांकियाें का कस्बे में जगह - जगह पर विभिन्न समाजिक संगठनाें की ओर से भव्य स्वागत एवं सम्मान किया जिसमें बच्चों क्षितिज शर्मा, नमन कौशिक नेहा कौशिक व मानु जोशी ने पुष्प पंखड़ियों से स्वागत किया।
देर शाम भंडारे का आयाेजन परशुराम भवन में किया गया । जिसमें सैकड़ाें लाेगाें ने प्रसादी ग्रहण की । कार्यक्रम की व्यवस्थााएं समाज के प्रबुद्धजनाें की ओर से संभाली गई ।