लंपी स्किन डिजीज भयावह रोग से गौवंश को बचाने के लिए आगे आए भामाशाह: गुप्ता
खैरथल कस्बे के रेलवे फाटक के पास आज मंगलवार को शिविर का होगा आयोजन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय कस्बा निवासी समाजसेवी योगेश गुप्ता,गोरक्षा प्रमुख जिला भिवाड़ी ने लंपी त्वचा रोग से गौ माता को बचाने के लिए दवाई हेतु सहयोग करने के लिए भामाशाहों व आमजन से आगे आने के लिए अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि मानव जीवन में कोरोना महामारी के बाद अब गायों और भैंसों में लंपी स्किन डिजीज नामक रोग वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से मवेशियों का जीवन संकट में है। उन्होंने बताया कि लंपी स्किन डिजीज रोग एक संक्रामक रोग है जो वायरस की वजह से तेजी से फैलता है और कमजोर इम्यूनिटी वाली गायों को खासतौर पर प्रभावित करता है। उन्होंने बताया सरकार द्वारा पर्याप्त दवाई उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस वक्त गोवंश को बचाने के लिए दवाई हेतु धन की आवश्यकता है इसके लिए भामाशाहों व आमजन को आगे आकर श्रद्धा अनुसार सहयोग करना होगा। इसके लिए 23 अगस्त मंगलवार को खैरथल कस्बे के रेलवे फाटक पर एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से गौमाता को बचाने के लिए दवाई हेतु धन इकट्ठा किया जाएगा जिससे इस संकट की घड़ी में गोवंश को बचाया जा सके।