विधायक बाबूलाल बैरवा ने तीन मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास करने के साथ की घोषणा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने शनिवार को बसेठ से सैनी ढाणी तक लागत 28लाख रुपये, सहाडी रोड से रत्ती का बास 32लाख रूपये, गुण्डबास से बसेठ तक 78.40लाख रुपये कुल तीन मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा रहे। विधायक बाबूलाल बैरवा का ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। विधायक ने अपने संबोधन में बसेठ ग्रामीणों की मांग पर तीन बड़ी घोषणाएं की जिसमें गांव की रा.उ. मा.वि. में शमशा विभाग से दो नये कमरों की घोषणा की। बसेठ के परिक्रमा मार्ग की सड़क निर्माण की घोषणा व जाटव बस्ती के लिए एक सामुदायिक भवन की घोषणाएं की। वही सहाडी गांववासियों की मांग पर सहाडी से डयोठाना तक दो कि.मी.एक सडक निर्माण की घोषणा की। मंच संचालन ओमप्रकाश शर्मा ने किया। इस दौरान निजी सचिव वीरू बैरवा, पीसीसी सदस्य पिंकू शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगराम वैध, पार्षद अमरचंद जैन, अजीत सैनी, बच्चूसिंह नरुका, युवा नेता प्रहलाद जाटव, प्रधानाचार्य रामकिशोर शर्मा, भामाशाह संतराम मीणा, भगवान सिंह कैरव, एईएन ब्रजमोहन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि विशंभर चौधरी, चरणी गुर्जर, हरिओम गुर्जर, रणजीत चौधरी, हरदयाल अवस्थी, नरेश शर्मा, संतोष कैरव, सुनिल मीणा, सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।