विधायक बाबूलाल बैरवा ने कठूमर ग्राम पंचायत को नगरपालिका कराने दिया आश्वासन:विकास कार्यो की घोषणा की
कठूमर,अलवर(अशोक भारद्वाज)
विधायक बाबूलाल बैरवा ने रविवार को कठूमरवासियो को कठूमर ग्राम पंचायत को नगरपालिका कराने को किया आश्वस्त। विधायक प्रवक्ता वीरू बैरवा ने बताया कि कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतिभाशाली बच्चों के सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव में विधायक ने विधालय परिसर में छह लाख रुपए की लागत से इंटरलांकिग सड़क का काम पन्द्रह दिवस में शुरू कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कठूमर के अंबेडकर पार्क में दो सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा व एस सी वित्त आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा , शिक्षा उपनिदेशक योगेंद्र कुशवाह रहे। इधर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने एक माह के अंदर इंटरलॉकिंग कार्य पूरा कराने तथा सामुदायिक भवन निर्माण को शीघ्र ही कराने की बात कही। इस अवसर पर विधालय प्रधानाचार्य विराज चौहान ने व्याख्याताओ के वर्तमान में पांच रिक्त पदों को भरने, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के बैठने के लिए बाउंड्री करवाने, रसोईघर , पानी सहित विधालय की अनेक मांगे विधायक के सामने रखी। इस अवसर पर कस्बे व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।