विधायक हुडला ने महवा में इंदिरा रसोई योजना का किया शुभारम्भ
महवा (दौसा, राजस्थान) विधायक डॉक्टर ओम प्रकाश हुडला ने रविवार को नगर पालिका महवा में इंदिरा रसोई योजना का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
विधायक हुडला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानना है कि प्रदेश में ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों मेंइंदिरा रसोई योजना की शुरूआत करने का निर्णय लिया उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई में शहरी क्षेत्रों में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगो को मात्र 8 रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलेगा।
उन्होंने इस योजना में दिये जाने वाले भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, चपाती एवं अचार का मेन्यू सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। स्थानीय आवश्यकता केे अनुरूप मैन्यू व भोजन केे चयन की स्वतंत्रता रहेगी। योजना की आईटी लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिल जाएगी गरीब एवं जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार अथक प्रयास कर रही है एवं इस प्रयास का ही परिणाम है कि अब तक इस योजना के तहत करोड़ों व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है इस दौरान विधायक ने नगरपालिका महवा बोर्ड की मीटिंग में भाग लिया और आने वाले त्यौहारो पर विस्तृत चर्चा करते हुए व दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने व क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव बढ़े इस मामले में सभी पार्षदों से चर्चा की तथा पार्षदों द्वारा विभिन्न रोड लाइट और सड़क के मामले में विस्तार से चर्चा की तथा नगर पालिका के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के मामले को गंभीरता से सुने और उस पर तुरंत निराकरण करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जल्दी महवा कस्बे में सीसीटीवी कैमरों का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा और उसे जनता को जल्दी सौंपा जाएगा इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन नर्मदा देवी पार्षदों सहित अधिशासी अधिकारी अभय कुमार मीणा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।