विधायक ओम प्रकाश हुडला ने किया कृषि उपज मंडी व अंबेडकर भवन का शिलान्यास
महुआ/दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
महुआ 11 मार्च विधायक ओमप्रकाश हुडला ने शनिवार को रौत हडिया में नवीन कृषि उपज मंडी व अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि हम जल्द से जल्द किसानों के लिए कृषि उपज मंडी को बना कर देंगे गौरतलब है कि महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला पिछले लगभग 5 वर्षो से इस कृषि उपज मंडी को बनाने के लिए प्रयासरत थे राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी हड़िया को बजट में घोषणा की और महुवा विधायक ओम हुड़ला द्वारा इसका शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहां कि इस कृषि उपज मंडी के निर्माण से हमारे क्षेत्र के किसानों को अपनी फसलों को बेचने के लिए कहीं दूर मंडी में नहीं जाना पड़ेगा उनके घर के नजदीक उनकी फसलों के वाजिब दाम के लिए मंडी बाजार उपलब्ध होगा उन्होंने कहा कि हम अपने किसानों के लिए फसल के वाजिब दाम दिलाने के लिए कृत संकल्प है। इस कृषि उपज मंडी के निर्माण के बाद यहां पर किसानों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी इसी के साथ महुआ विधायक ने रौत हड़िया में ही अंबेडकर भवन का भी शिलान्यास किया इस दौरान विधायक ने अपने कोटे से ₹500000 देने की घोषणा करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वर्तमान भारतीय समाज के जननायक हैं उन्हीं के प्रयासों से हमारे दीन हीन और वंचित समाज को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकी है उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता आज इस अंबेडकर भवन के बनने से यहां के लोगों को अपने सामाजिक कार्य करने के लिए एक भवन उपलब्ध हो सकेगा इस अवसर पर विधायक सहित अतिथियों का माला साफा पहनाकर व्यापारियों व ग्रामीणों ने स्वागत किया
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह सिंह सरपंच प्रतिनिधि भोली शर्मा सतीश टूडियाना वाले हरिओम सिंघल सहित अनेक ग्रामीण जन मौजूद रहे