सांसद निहालचंद मेघवाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं दिया शीघ्र निवारण का आश्वासन
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर के निकटवर्ती गांव 22 पीटीडी में गांव में रखा एक चौपाल जिसमें ग्रामीणों ने सांसद निहालचंद को बताई अपनी समस्याएं 16 पीटीडी नहर का पुल बनाने गांव के लिए नया वाटर वर्क्स ग्राम पंचायत 22 पीटीडी ढाणियो में पाइप लाइन बिछाने तथा शुद्ध पानी देने के लिए नई पाइपों का आश्वासन 22 पीटीडी से मुख्य सड़क तक 3 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण तथा 25 पीटीडी से 22 पीटीडी लुक वाली सड़क की मांग ग्रामीणों ने की क्योंकि 25 पीटीडी लगभग 200 सो लड़के और लड़कियां 22 पीटीडी पढ़ने के लिए आते हैं सड़क खडवजा है बच्चों को आने और जाने में परेशानी होती है 25 पीटीडी निवासियों ने अपने गांव का वाटर वर्क्स निम्नीकरण मांग की सांसद महोदय ने चौपाल में पहुंचे सभी ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गांव की ओर से सांसद महोदय उनके साथ आए हुए अतिथियों माल्यार्पण कर ग्रामीणों ने स्वागत किया मुख्यतः ग्रामीण मौजूद रहे रघुवीर सिंह गोविंद सिंह चांद सिंह प्यारेलाल सीताराम पूर्व सरपंच महावीर बशीर जगदीश ओम सारस्वत नंदलाल सुभाष कुमार सोनू मेघवाल साहब राम गुरदयाल कृष्ण लाल दिलीप कुमार सुखबीर सिंह सुबह सिंह हरि सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे