ACB के SP ने खोला PBM हॉस्पिटल का राज: ऑडिट के नाम पर आधी अधूरी हुई खानापूर्ति, करोड़ों का माल गायब
7 वर्ष से PBM हॉस्पिटल में नहीं हुई ऑडिट, PBM हॉस्पिटल की ऑडिट प्रक्रिया पर साधा निशाना
बचा करोड़ों का माल रिकॉर्ड में नहीं, सोशल मीडिया पर ACB के SP का विडियो हो रहा वायरल,
श्रीकरणपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम दौरान का मामला, व्यापारियों ने जिनिंग मिल पर उठाए सवाल: भवन, कलपुर्जे व सामान बेचने का लगाया आरोप,
औपचारिकता पूर्ण बनकर रह गया भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का जनसंवाद कार्यक्रम।
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ फतेह सागर) इधर ACB द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम के बाद ACB के SP साहेब ने मज़ाक ही मज़ाक में PBM हॉस्पिटल की ऑडिट प्रक्रिया पर निशाना साधते हुए बीकानेर के सबसे बड़े PBM हॉस्पिटल में बड़े घोटाले का राज ही खोल दिया, ACB के SP ने PBM में ऑडिट के नाम पर आधी अधूरी हुई खानापूर्ति की बात कही जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है,बात करते हैं श्रीगंगानगर के विधानसभा श्रीकरणपुर में हुए ACB द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जनसंवाद कार्यक्रम की, इस कार्यक्रम के दौरान फरियादी पवन कुमार द्वारा एसपी देवेंद्र बिश्नोई को विगत श्रीकरणपुर जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री को खुर्दपुर कर करोड़ों रुपए के घोटाले के प्रकरण में कार्रवाई न होने पर पूंछ क्या लिया तो एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कुछ इस तरह का जवाब दिया ACB के एसपी ने फरियादी के मामले से पल्ला झाड़ा झाड़ते हुए बीकानेर के PBM हॉस्पिटल में हुए भ्रष्टाचार का राज ही खोल दिया,जब पत्रकार ने श्री करनपुर में अरोबो की किमती दी करनपुर जिनपिंग एंड प्रेसिंग मिल को बेच कर खाने वाले पर कार्रवाई कर मामले के खुलासा की बात कही तो ACB के SP देवेंद्र बिश्नोई ने मामले को घूमाते हुए कहा आप इस फैक्ट्री की बात कर रहे हो बीकानेर के सबसे बड़े PBM हॉस्पिटल में करोड़ों का माल रिकॉर्ड से गायब है जो करोड़ों का माल पड़ा है वो रिकोर्ड में ही नहीं है, ACB के SP साहेब ने कहा पिछले 7 साल से PBM हॉस्पिटल की ऑडिट नहीं हुई आप क्या कर लोगे,एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जनसंवाद कार्यक्रम किए जा रहे दूसरी तरफ तो देखिए SP साहेब ने श्री करनपुर में मील घोटाले के मामले में पलड़ा झाड़ते हुए भ्रष्टाचारियों का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आए, आपको बता दें कि श्री करनपुर में स्थित दी करनपुर जिनिंग एंड प्रेसिंग मिल जो कभी हजारों कामगारों व व्यापारियों की आय का मुख्य स्रोत हुआ करती थी,आखिर उसको नोच नोच कर कौन खा गए,उसके कलपुर्जे,भवन एवं अन्य करोड़ों की सामग्री को कौन डकार गया इसके बारे में सवाल किए तो ACB के अधिकारी मौन हो गए,
इधर सीएम कल कॉन्फ्रेंस में कहा है प्रदेश में ACB लगातार सक्रिय है, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है ACB की छापेमारी को पब्लिक समझ रही है, लेकिन श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में 16 जनवरी को ACB द्वारा जन संवाद के दौरान ACB के अधिकारी से श्री करनपुर में जिनिंग प्रेसिंग फैक्ट्री के करोड़ों का घोटाले पर कार्रवाई नहीं हुई उस बारे में जो सवाल पूछे गए वो पब्लिक ही है,पूरा मामला क्या है हम आपको बताते है दरअसल श्रीकरणपुर व्यापार मंडल सभागार में एसीबी एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष के चलते 16 जनवरी को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर संभाग प्रभारी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई व श्रीगंगानगर DYSP भ्रष्टाचार वेद प्रकाश लखोटिया ने की, कार्यक्रम में एसीबी के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने विभिन्न विभागों के प्रकरणों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने पर तुरंत एसीबी को अवगत करवाने पर चर्चा हुई, लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का जनसंवाद कार्यक्रम औपचारिकता पूर्ण बनकर रह गया।