राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविधालय के कुलपति की सीट पर रामगढ़ विधायक: नियमो की नही की परवाह
अलवर (राजस्थान) राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविधालय में कुलपति की कुर्सी पर रामगढ़ की विधायक सफिया जुबेर खान अधिकारी ने विरोध ही नही किया। खेल समिति की हुई बैठक में विद्यायक सफिया भी शामिल हुई थी जिसकी अध्यक्षता कुलपति ही करते है। कुलपति प्रोफेसर जे. पी. यादव का कार्यकाल पूरा हो गया है। ऐसे में कार्यवाहक कुलपति का चार्ज दूसरे कुलपति को दिया है। ऐसे में यहां इस कुर्सी पर कार्यवाहक कुलपति ही बैठ सकते है। इसके बावजूद विधायक कुलपति की कुर्सी पर बैठ गई । इस समय बैठक में यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध भी नही किया। विधायक पहले भी ऐसे कामो से पहले चर्चित रही है। नए कुलपति के आने तक उनकी कुर्सी को खाली रखने का प्रावधान है लेकिन विद्यायक ने इस नियम की परवाह नही की
खेल बोर्ड की बैठक मैं हुए बैठ गई। इसके बैठने का किसी कर्मचारी और कई फैसले
बैठक में खेल बोर्ड कमेटी के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, इस दौरान खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को जागरूक करने के लिए हर स्तर पर खिलाड़ियों की मदद करने के लिए आश्वासन दिया गया एवं सभी निजी एवं सरकारी महाविद्यालय में कम से कम दो गेम्स के खेल ग्राउंड तैयार करने के लिए महाविद्यालयों को निर्देश देने के आदेश दिए एवं जो अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर मेडल प्राप्त करते हैं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 11,000, 21,000 एवं 31000 देने के लिए आदेश पारित किए।