अतिक्रमण पर कार्यवाही के दौरान पुस्तैनी जमीन पर चलाई जेसीबी: तहसीलदार, पटवारी और बाबू के खिलाफ मामला दर्ज
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड़ पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए तहसीलदार, पटवारी और बाबू के खिलाफ मारपीट करने और संपत्ती को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निदेश पर मामला हुआ। गांव बर्डेद के बेरापुर की ढाणी निवासी 44 साल के बलबीर पुत्र भोन्दू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 23 नवंबर 2022 को शाम करीब 4 बजे तहसीलदार उमेश चंद शर्मा, बर्डोद हल्का पटवारी अमित यादव और तहसीलदार बाबू गांव गंडाला निवासी इन्द्रमोहन यादव पुलिस जाब्ता और जेसीबी लेकर पहुंचे। जहां पुस्तैनी जमीन पर बसे गुवाड़े और खेत पर जेसीबी मशीन चलाई गई। जिससे खेत में बाड़ी के लिए खड़ी पौध खत्म हो गई। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि जब तीनों से जेसीबी चलाने का कारण पूछा तो मारपीट की गई। जिससे बलबीर का एक कंधा फेक्चर हो गया। जिसे परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। बलबीर ने आरोप लगाया कि तीनों ने मिलकर मोहरसिंह पुत्र दाताराम सैनी को नाजायज लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया। जब दूसरे दिन पुलिस थाने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा, तो सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। जिसके बाद एक परिवाद एसपी भिवाड़ी को भेजा गया। उसे पचास हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पटवारी अमित यादव ने बताया कि मोहरसिंह ने रास्ते पर अतिक्रमण होने की रिपोर्ट दी थी। मौके पर नक्शा के आधार पर जांच की गई, तो रिपोर्ट सही पाई गई। जिसकी 91 की रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी गई। पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचकर रास्ते पर खेती की जा रही थी। उसे हटाया गया। मोहरसिंह को 15 फिट का रास्ता दिलाया गया है। पूरी कार्रवाई नक्शे के आधार पर की गई है।