सकट में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई, श्रद्धालु ने काटा केक गाए बधाई गीत

Feb 14, 2024 - 18:37
 0
सकट में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई, श्रद्धालु ने काटा केक  गाए बधाई गीत

सकट कस्बे के श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में मंगलवार रात्रि को मंदिर में विराजित श्री गणेश जी व हनुमान जी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की द्वितीय वर्षगांठ श्रद्धा व आस्था के साथ धूम धाम से मनाई गई इस मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं ने केक काटा व यहां आयोजित रात्रि जागरण में कलाकारों ने बधाई गीत गाए । श्रद्धालु रामकेश मीणा ने बताया की जागरण की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सकट गांव के स्थानीय गायक कलाकार हरिशंकर जैमन ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन गाकर की वही गायक कलाकार शिव प्रसाद सोनी ने श्याम जी का भजन रात श्याम सपने में आए दहिया पी गए सरररर व बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता पता व छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओ जी सांवरा,, जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही भजन संध्या के दौरान गायक कलाकार हरिमोहन झालानी, महेंद्र छीपी, गोपाल पांचाल, सुरेश चंद सैनी आदि कलाकारों  ने भी गणेश जी हनुमान जी श्री राम जी शिव जी व माता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की वहीं भजनों पर कई महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित श्री बांके बिहारी जी राधा जी हनुमान जी, गणेश जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। जागरण का समापन महाआरती  के साथ किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पार्वती भगवान सहाय मीणा, केसंती कजोड़ मल मीणा, महादेवा मीणा, रामकेश मीणा, शिवदयाल मीणा, गोपाल प्रसाद लाटा, मोतीलाल लाटा, गिर्राज प्रजापत,हरिश बैनाड़, रूप किशोर जैमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  •  राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................