सकट के विधालय में बसंत पंचमी पर्व हषोल्लास के साथ मनाया
सकट. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधालय के व्याख्याता राजेंद्र मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विधालय के प्रधानाचार्य रतन लाल मीणा ने विधालय में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर में विराजित मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ विधिवत किया गया।
इस दौरान उन्होंने ने बसंत पंचमी पर्व पर प्रकाश डाला। वही कार्यक्रम के दौरान विधालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की वंदना गाई गई। इस मौके पर विधालय के व्याख्याता शिवजी राम मीणा, पी डी मीणा, अंशु कुमारी गुर्जर, राजेंद्र मीणा बोलका, दिनेश कुमार सैनी, गुड्डी गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक गुरु सहाय सैनी,गंगा सहाय मीणा, धर्म सिंह गुर्जर, राकेश कुमार मीणा,हरिप्रसाद शर्मा, चंद्रकांता, मीरा देवी मीणा, आशीष कुमार शर्मा,योगेंद्र पाल सिंह,चंद्र मोहन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, संदीप कुमार शर्मा सहित विधालय स्टांप मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट