मानसून विदाई की बरसात खेतो मे कटी पडी फसल को कर रही बर्बाद: किसान दुखी
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर के रैणी तहसील क्षेत्र मे इन दिनो खरीफ की फसल पक कर तैयार होने के कारण किसान भाई अपनी फसल की कटाई चुटाई कर खेतो पर थ्रेसर से बाजरा निकलवा कर घर पर लाने की तैयारी मे ही था लेकिन अचानक 20 सितम्बर मंगलवार को दोपहर बरसात आने से किसान भाईयो के सारे अरमानो पर पानी फिर गया और बाजरे की बाल्य (बाली) खेत मे पडी पडी भीग रही है और बाजरा दाना खराब हो लेकिन परमात्मा की माया तो अपार है इसके आगे किसी की भी नही चलती है ।
इसलिए ऐसे मे आमजनता का मिडिया के माध्यम से स्थानीय विधायक सहाब जौहरीलाल मीना से व रैणी तहसीलदार सहाब सहित समस्त रैणी प्रशासन से आमजन के हित मे निवेदन है कि सभी किसान भाईयो को सरकार की तरफ से भी राहत प्रदान कराने की सिफारिश करने की कृपा करे जी।