टिड्डी दल ने खरीफ की फसल को किया चट किसान चिंतित

Jul 10, 2020 - 01:26
 0
टिड्डी दल ने खरीफ की फसल को किया चट किसान चिंतित

सकट अलवर

सकट 9 जुलाई सकट क्षेत्र के दर्जनों गांवो के किसानों के लिए टिड्डी दल सिरदर्द बन गया है। गुरुवार को सकट क्षेत्र के दर्जनों गांवों में  दिन निकलने के साथ ही टिड्डी दल पहुंच गया। और खेतों में खड़ी खरीफ की फसल मक्का बाजरा ज्वार  पर हमला कर उसे चटकर गया । टिड्डी दल गांव जोनेटा नारायणपुर सकट गांव कि बड़ी-बाड़ी छोटी बाडी बनी का बास थमावली मंडावरी नाथलवाड़ा लाकी वीरपुर खेड़ली प्रधाना का गुवाड़ा देवती रामसिंहपुरा कुंडला सुरेर गोठ आदि गांव मे पहुंच गया। जोनेटा गांव के किसान मक्खन लाल शर्मा मुकेश कुमार शर्मा भागीरथ मीणा सकट गांव के किसान जयकिशन मीणा ग्यारसी राम मीणा नाथलवाडा गांव के किसान बृजमोहन वह रामजी लाल मीणा ने बताया कि टिड्डी दल ने खेतों में खड़ी बाजरे  व अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। टिड्डी दल को खेतों व पेड़ों से भगाने के लिए किसानों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शोर करते हुए थाली परात व अन्य बर्तन बजाए वह साथ में धुआ किया।  किसानों ने बताया कि सकट क्षेत्र के दर्जनों गांवो में गुरुवार को टिड्डी दल चौथी  बार पहुंचा है।

इससे पहले तीन चार व आठ जुलाई को टिड्डी दल आया था। और खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों में नुकसान कर गया था। टिड्डी दल ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। करीब चार से पांच किलोमीटर लंबे टिड्डी दल को देखकर किसानों के हाथ-पांव फूल गए। बुधवार को कुंडला गांव की ओर से टिड्डी दल शाम के समय वापस सरिस्का  की पहाड़ियों से लौटकर सकट क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आ गया था । और रात होने पर टिड्डी दल  ने पेड़ों पर अपना डेरा जमा लिया। ग्रामीणों ने टिड्डी दल को पेड़ों से भगाने की कोशिश की । लेकिन वह पेड़ों पर जम कर बैठ गई।  टिड्डी दल को खेतों  से भगाते भगाते किसान काफी परेशान हो गए। टिड्डी दल के कारण क्षेत्र के  किसानों में दहशत है ‌। किसान टिड्डी दल को भगाने के लिए थाली परात बजाने के साथ ही खेतों के आसपास घुआ आदि करने के साथी अन्य तरीके अपना रहे हैं। किसानों ने सरकार से टिड्डी दल द्वारा  खेतों में खड़ी खरीफ की फसल में हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है।

 संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow