मनरेगा श्रमिकों को गर्मी में राहत देने के लिए नींबू पानी पिलाया
सकट अलवर
सकट 9 जुलाई ग्राम पंचायत राजपुरबड़ा व शोभापुरा की जोहड़ी में चल रहे मनरेगा के कार्यस्थल पर जाकर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री रूबीया उपाध्याय ने गर्मी से राहत देने के लिए श्रमिकों को नींबू पानी पिलाया । और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मुंह पर मास्क लगाने। व बार-बार साबुन से हाथ धोने स्वच्छता रखने की बात समझाई। वही जिला महामंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी वह मेठ विमलेश देवी से मनरेगा कार्य के समय को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि श्रमिको को सूचना दे दी गई है। कि वो अपना काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 16 जून को की गई घोषणा के आधार पर 11 बजे तक पूरा करके घर जा सकते हैं । मनरेगा स्थल पर मौजूद 52 श्रमिको को गर्मी से राहत देने के लिए नींबू पानी पिलाया ।
सभी श्रमिको ने मनरेगा मजदूरी को लेकर कहा कि उनकी मेहनत के आधार पर उन्हें जो मनरेगा मजदूरी दी जाती है। वो बहुत कम है। उन्होंने कार्य के अनुसार मजदूरी दिलाने की मांग की। इस पर जिला महामंत्री ने राजगढ़ उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी से मिलकर समस्या समाधान की बात कही।
इस मौके पर उर्मिला देवी , गिन्नी देवी, विमलेश, मुकेश शर्मा,संजय शर्मा, अशोक , दीनदयाल, शीला सहित अन्य श्रमिक मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट