स्टाम्प वैंडरों की तीन सूत्री मांगों को लेकर कलम बंद हडताल:धरना -प्रदर्शन ,तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ अलवर
रामगढ स्टाम्प वैंडर संघ द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर कलमबंद हडताल पर रहते हुए तहसील मंच पर धरना प्रदर्शन किया उसके बाद मुख्य मंत्री के नाम तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है 1- कि प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई मुद्रांक विक्रेताओं द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से स्टाम्प विक्रे करने के पायलट प्रोजेक्ट को लागू ना किया जावे। 2- प्रदेश के स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा अर्जीत कर (टैक्स) को सीधे राज कोष में जमा किया जावे। 3- जिस तरीके से वर्तमान तक फिजिकल स्टाम्प का कमीशन काट कर राशि जमा कराई जाती है उसी तरह से ई ग्रास में राशि कमीशन काट कर जमा कराई जाने।
इन तीनों मांगों को लेकर जिले भर के सभी स्टाम्प विक्रेता और वसीका नवीस व इनके सहयोगी आज कलमबंद हडताल पर हैं। रामगढ में बार एशोसिऐशन अध्यक्ष लाखनदत शर्मा के नेतृत्व मे वकीलों ने स्टाम्प वैंडरों की मागों को जायज बताये हुए समर्थन दिया और धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
धरना प्रदर्शन के दौरान रमेश वर्मा, कमल सैनी, अजय भारद्वाज, घनश्याम चौधरी, शुभम जैन ,त्रिलोक वर्मा,सुरेश सैनी,राकेश सतीजा, मुकेश सतीजा,अमित कुमार भारद्वाज, बुधराम सैनी, सूरज चौधरी, चिराग जैन रामस्वरूप जाटव, राहुल गोयल, अशोक जैन,मुकेश सोनी,ओमप्रकाश सौनी, छबील शर्मा, संजय नायक, यादराम सेन, गोपाल शर्मा, राजीव शर्मा,भूषण शर्मा, सोहन लाल वर्मा,आरिफ खान,रफीक खान,गुलाब सिंह सैनी,बार एशोसिऐशन अध्यक्ष लाखन दत्त शर्मा ,दिनेश शर्मा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष,सनत जैन, राजेश जैन, राकेश यादव,जगदीश एडवोकेट रहमान खान, सियाराम गुर्जर,रोहिताश सैनी ,एडवोकेट (गोल्डी) चरणजीत सिंह,धर्मपाल ,सुनील यादव,मुकेश चौधरी ,लखविंदर सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष औम प्रकाश चौहान, फखरुद्दीन खान, आस मोहम्मद खान एडवोकेट इत्यादि मौजूद रहे।