ईमानदार व्यक्ति को राजनीति में आगे लाना चाहिए, स्वार्थी व भृष्ट लोगों को राजनीति से दूर करें- किरोड़ीलाल मीणा
रैणी (अलवर, राजस्थान/ रितिक शर्मा) )"जो व्यक्ति मानव की सेवा करे,जनता की सेवा करे,ईमानदार हो उसे राजनीति में आगे लाए, स्वार्थी व भ्रष्ट लोगो को दूर कर दे,जो परमार्थ करता है, दीन हीन गरीबों के साथ लगता है,परमात्मा उसकी रक्षा स्वयं करते है, हरि कीर्तन दंगल की कथाओं का श्रवण ही नही जीवन में आत्मसात करे जिससे हमारी संस्कृति बची रहे,धर्म बचा रहे, रामायण महाभारत के प्रसंग जीवन को सार्थक बनाते है यह बात राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने रैणी क्षेत्र के नागल सोहन गांव में श्रीमद्भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा एवम हरिकीर्तन दंगल के समापन समारोह में कही। उन्होंने वहा मोजूद माता बहिनों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चो को खासकर बेटियो को अच्छी शिक्षा दिलवाए जिससे एक सभ्य मानव समाज का विकास हो सके। बिना शिक्षा जीवन नरक समान है। राजनीति में भी अच्छे लोगो को आगे भेजे,किसी के लोभ में नही आए। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित सुड्डा दंगल,कन्हैया दंगल,पद दंगल आपसी भाईचारे को बढ़ाते है।इनकी कथाओं के भावों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। मोबाइल का जरूरी उपयोग हो तो ही करे मोबाइल हमारी सनातन संस्कृति के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।
राज्यसभा सांसद ने गुरु नानकदेव का प्रसंग सुनाकर राजनीति में भाग्य आजमा रहे पैसे वाले लोगो पर कटाक्ष किया। ग्रामीणों द्वारा समापन समारोह में आए अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया व डोलिका राजावास की कन्हैया दंगल पार्टी ने भगवान शिव की रोचक कथा सुनाकर लोगो का मन मोहा। गांव वालो की मांग पर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राजकीय विद्यालय की चार दिवारी हेतु पांच लाख देने की घोषणा की। जिला पार्षद प्रतिनिधि व थानागाजी से अपना भाग्य आजमा रहे भाजपा नेता श्रीकांत सैदावत ने राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का गढ़ी सवाईराम के गणमान्य लोगो के साथ स्वागत सत्कार किया। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रीकांत सैदावत, भाजपा नेता बन्नाराम मीणा, विजय मीणा, सुनीता मीणा, प्रधान मीरा मांगीलाल, सरपंच सरोज मीणा, जेपी मीणा, मदन परबेनी, नरसी मीणा, धन्या मीणा, टीटू मीणा, नागराज शर्मा सहित ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे