नारायणपुर के पास श्यामपुरा जागीर मे एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित पॉजिटिव
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । कस्बा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत चांदपुरी के गांव श्यामपुरा जागीर में बुधवार को एक ही परिवार के दो महिलाओं, दो पुरुष एवं 7 वर्षीय बालिका सहित 5 सदस्यों की कोरोना संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ये लोग सभी दिल्ली से 5 दिन पूर्व अपने गांव श्यामपुरा जागीर में आए थे। क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य, तहसीलदार भीमसेन सैनी, नायब तहसीलदार कैलाश चंद पोसवाल, विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी, पुलिस प्रशासन टीम नारायणपुर, चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां क्षेत्र में सभी जगह सेनैटाइजर करवाया गया एवं श्यामपुरा जागीर के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया एवं तीन किलोमीटर के दायरे में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों को क्यूरोन्टाइन कर लिया गया है। एवं उनके परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया गया। नायब तहसीलदार कैलाशचंद पोसवाल ने बताया कि तीन किलोमीटर के दायरे में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है एवं एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाया गया है। इस गांव में लगभग 32 परिवार के 150 लोग रहते हैं। इन सभी लोगों को सावधानी बरतने के लिए एक सीमा तक पाबंद किया है।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट