स्पेक्ट्रा संस्था एव लेट्ज़ ड्रीम फाउंडेशन ने सिखाये सामाजिक दूरी के गुण ओर किया खाद सामग्री का वितरण एवं पंछियों को लगवाये परिण्डे
अलवर
आज दिनाक 02-06-2020 को स्पेक्ट्रा संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि संस्था कार्यकर्ताओ द्वारा ग्रामीण लोगो को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे मे बताया ओर उन्हे कितनी सामाजिक दूरी रखनी है के बारे मे बताया ताकि कोरोना जैसी माहमारी से बचा जा सके। जिसमे ग्रामीण लोगो ने भी उनका साथ दिया ओर कार्यकर्ताओ ने ऐसे परिवारो का चयन किया जिनके पास लोकडाउन के कारण काम या मजदूरी नही रही। उन परिवारों के लिए गाव मे अनाज बैंक की स्थापन की , जिसमे लगभग 490 किलोग्राम अनाज एकत्र किया । और साथ ही लोगो ने अन्य जरूरत की सामग्री एकत्र कर जरूरत मंद लोगो को राशन किट बना कर वितरण किया।
कार्यक्रम समन्वयक मोनिषा घोष ने बताया की गर्मी के मोसम मे पंछियो को पानी ओर दाना उपलब्ध करवाने हेतु परिण्डे भी लगवाये ह ओर उन्हे समय -समय पर पानी ओर दाना भरने की ज़िम्मेदारी गाव के लोगो ने स्वेछा से ली है। सभी स्टाफ ने ग्रामीण एरिया मे लोगो को समझाइस की और लोगो से आग्रह किया की जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगा कर निकले या साफी का प्रयोग करे ! संस्था ने ग्रामीण एरिया मे स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों, पशु सखी, समूह सखी, अधिकार सखीयों के सहयोग से एवं संस्था के कार्यकर्ताओ द्वारा लोगो को जो कि दुकानों, नुक्कड़, चौपाल पर बैठे हुए लोगो को सोसियल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) के बारे मे बताया और समझाया कि अभी तक इस बीमारी का इलाज केवल सोसियल डिस्टेंस ही एक मात्र विकल्प है !
संस्था द्वारा गाव –गाव मे अनाज बैंक तैयार किये गए, जो कि गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगो को आटा पिसवा कर वितरित किया जा रहा है साथ ही समय समय पर हाथों को भी साबुन से साफ करे और यह कार्य निरन्तर प्रयासरत भी है! इस कार्य मे संस्था के कार्यकर्ता – सतीश रावत, देवेन्द्र गौतम, सीताराम, जुमरखान दीपक, दीप्ति, लवली, हुकम चंद, करण सिंह का सराहनीय सहयोग है।