प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर में हवन-यज्ञ कर विश्व शांति के लिए की मंगल कामना
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के खैरथल गांव स्थित प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर में नवरात्रो के उपलक्ष्य में अष्ठमी पर्व के तहत बुधवार को हवन यज्ञ कर विश्व शांति की मंगल कामना की। सेवादार जे.बी.मंघाराम ने बताया कि अष्ठमी पर्व के तहत बुधवार को हिंगलाज माता मंदिर में प्रातः 11 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया।जिसमें सेकड़ो श्रद्धालुओं ने हिंगलाज माता मंदिर के महंत पुरूषोत्तम पुरी गोस्वामी,महंत संजयपुरी गोस्वामी व महंत मिरपुरी गोस्वामी,नेहा गोस्वामी के सानिध्य में हवन-यज्ञ में आहुति देकर विश्व शांति की मंगल कामना की। वही श्रद्धालुओं ने चरणामृत लेकर अपने-अपने व्रत खोलकर मंदिर में आयोजित विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। दोपहर 1 बजे विशाल आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर हिंगलाज माता की प्रतिमा के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने की अरदास की। रात्रि 9 बजे से सम्पूर्ण रात्रि माता के जागरण का आयोजन किया गया। इसके बाद गुरुवार को प्रातः4 बजे माता की ज्वाला को परवान किया गया। इस दौरान गोसेवक जे.बी.मंघाराम, मुरलीधर तीर्थानी, पीताम्बर तीर्थानी, वासदेव माखीजा, रामचंद्र रामनानी,आकाश चेतवानी,काया सोनी, गब्बूपुरी गोस्वामी, पुरुषोत्तमदास बसरानी,अनिल सोनी,किशोर माखीजा,प्रदीप गुरनानी, इन्द्र लालवानी,कृष्णा सोनी, महेश देवानी, पपन माखीजा, रूपचंद भारती, मोहन कंधारी, मुकेश करमचंदानी,राजुपुरी गोस्वामी,सुरेश भावनानी, हेमनदास कोहिस्तानी,प्रियांशु आदि मातृशक्ति ने व्यवस्थाओं को बनाये रखा।