पीएम श्री विद्यालय के बच्चों का हुआ मैडिकल चैकअप और उपचार
रामगढ़, अलवर ,राधेश्याम गेरा
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की तीन दिवसीय स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें शनिवार को बच्चों द्वारा रैली आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उसके बाद आज सोमवार को विद्यालय में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के लिए अलवर के संत सुखदेव शाह धर्माथ ट्रस्ट के डाक्टर नितिन गेरा और साथ आई टीम द्वारा चैकअप किया गया और दवाईयां लिखी गई।
प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पीएम श्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय अलावडा में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस रैली निकाली गई और आज सभी बच्चों का चैकअप कराया गया है। इसमें डाक्टर द्वारा लिखी गई दवाईयां व अन्य सामग्री विद्यालय द्वारा कल मंगलवार को निशुल्क उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस दौरान मैडिकल टीम के डाक्टर नितिन गेरा,मीनू बत्रा,कमल सिंह यादव,कु गीता, आरती और विद्यालय के प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, व्याख्याता धर्मचंद गुप्ता,हेमराज, रामसिंह सहित अध्यापक नरेंद्र हजरती, महेंद्र खत्री,अय्यूब खान,इस्राइल खान, हर्षित गेरा,उत्कर्ष बंसल स्टाफ मौजूद रहा।