साईबर ठगो के ठिकानो पर पुलिस की दो टीमो की दबिश : 16 संदिग्ध दस्तयाब
भिवाडी , राजस्थान (दीपक शर्मा)
साईबर ठगो के ठिकानो पर भिवाडी पुलिस की दो टीमो द्वारा दबिश दी जाकर 16 संदिग्धो को दस्तयाब किया । दिनांक 27.01.24 को आईजी जयपुर रेंज जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक महोदय भिवाडी के निर्देशन मे तिजारा सर्किल मे टटलुबाज / साईबर फ्राड करने वाले संदिग्ध लोगो की धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसमे कुल दो टीमे गठित की गई। पहली टीम का नेतृत्व मुनेश कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त तिजारा द्वारा किया गया जिनके साथ थानाधिकारी शेखपुर अहीर मय जाब्ता व थानाधिकारी खुशखेडा मय जाब्ते के मौजूद थे इस टीम द्वारा माजरा पीपली, सिरोली थाना इलाका शेखपुर अहीर मे जल्दी सुबह दबिश देकर 7 संदिग्धो को गिरफ्तार किया गया व पुछताछ की गई। तथा साईबर ठगी/ फ्राड से जुड़े इन सभी लोगो का पुलिस डोजियर तैयार कर रही है।
दुसरी टीम का नेतृत्व राजकुमार राजौरा डीवाईएसपी साईबर शैल के द्वारा किया गया। जिनके साथ थानाधिकारी तिजारा मय जाब्ता व थानाधिकारी टपुकडा मय जाब्ते के ग्राम जैरोली,थौंस फुल्लाबास इलाका थाना तिजारा मे दबिश देकर कुल 9 संदिग्ध टटलुबाजो को गिरफ्तार किया गया। दबिश मे कुल दो DYSP व 4 थानाधिकारीगण व 26 पुलिसकर्मी शामिल थे। टटलुबाजो से गहनता से पुछताछ जारी है। थाना तिजारा पर 5 टटलुबाजो का डोजियर तैयार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय भिवाडी के निर्देशन मे दबिश लगातार जारी है। जो कि टटलुबाजो / साईबर फ्राड के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
वे लोग जिन्हे टटलुबाजी मे चिन्हित किया गया है :-
- 1. मोहीन पुत्र रहीस जाति मेव उम्र 21 साल निवासी थौंस थाना तिजारा
- 2. मुनसरीफ पुत्र फजरूदीन जाति मेव उम्र 20 साल निवासी फुल्लावास थाना तिजारा थाना तिजारा
- 3. राशिद पुत्र रहीस जाति मेव उम्र 25 साल निवासी थौंस थाना तिजारा
- 4. सरफूदीन पुत्र बदरूदीन जाति मेव उम्र 30 साल निवासी खातीवास थाना किशनगढ़बास
- 5. आमीर पुत्र हसन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी जैरोली थाना तिजारा