भरतपुर कृषि संभाग के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, एवं सवाईमाधोपुर जिले के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के राजपत्रित अधिकारियों की प्रगति समीक्षा एवं तकनीकी बैठक
भरतपुर .....योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़ भरतपुर कृषि संभाग के अलवर, भरतपुर धौलपुर, करौली एवं सवाईमाधोपुर जिले के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के राजपत्रित अधिकारियों की प्रगति समीक्षा एवं तकनीकी बैठक पतंजलि योगपीठ आश्रम करौली में आयोजित की हुई।
बैठक में राज्य सरकार की अपेक्षानुरूप किसानों के लिए चल रही योजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपलब्ध बजट का शीघ्रातिशीघ्र उपयोग करें और किसानों को मिलने वाले अनुदान को स्वीकृत कर जल्दी से जल्दी उनके खातों में जमा कराएं ताकि किसानों को वास्तविक लाभ मिल सके। इस दौरान कच्चे फार्म पौंड, तारबंदी, सिंचाई पाइप लाइन, ग्रीन हाउस, सौर ऊर्जा संयंत्र, फल बगीचों की स्थापना, कृषि एवं पौध संरक्षण यंत्रो तथा अन्य सभी योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश प्रदान किए गए। समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों द्वारा पतंजलि आश्रम के फार्म का भ्रमण किया गया, जिसमें ड्रेगन फ्रूट, थाई एपल बेर, फूलगोभी बैंगन, टमाटर, मिर्च, मूली, चुकंदर , वियतनामी गन्ना और गौशाला का अवलोकन किया गया। बैठक, समापन के बाद एस के सिंह उप निदेशक कृषि एवं योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग को माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान , एस के सिंह, उप निदेशक कृषि, के एल मीणा, बद्री मीणा, उप निदेशक कृषि भरतपुर संभाग, करौली से बी डी शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि, रामलाल जाट उप निदेशक उद्यान, धरम सिंह मीणा,पीडी आत्मा, लीलाराम जाट, संयुक्त निदेशक उद्यान अलवर, डॉ दयाशंकर शर्मा पीडी आत्मा भरतपुर, यतीश शर्मा, संदीप पंचोली कृषि अधिकारी एवं भरतपुर संभाग के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।