विदाई समारोह के दौरान भावुक हुई टीचर व छात्राएं:आवासीय विद्यालय से टीचरों का हुआ तबादला- बच्चियां लिपटकर रो पड़ी
सकट,अलवर (राजेन्द्र मीना)
सकट 18 अप्रैल विद्यालयों में कुछ टीचर बच्चों के दिल में ऐसी जगह बना लेते हैं की जब उनके तबादले होते हैं तो बच्चे यह बिछोह सहन नहीं कर पाते। गुरु और शिष्य के रिश्ते की ऐसी ही मिसाल सकट क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को देखने को मिली। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुड्डी बाई मीणा व वार्डन मणि बागोरिया का हाल ही में तबादला हुआ था। मंगलवार को इन दोनों अध्यापिकाओं को कार्यमुक्त किया गया तो बच्चियां भावुक हो गईं और फूट फूट कर रोने लगी।
जिससे दोनों अध्यापिकाएं भी अपने आंसू रोकना पाई और बच्चियों से लिपटकर रोने लगी। इस दौरान छात्राओं ने टीचरों से कहा कि मैम आप हमें यहां से छोड़कर मत जाओ आप जैसी टीचर हमें दोबारा नहीं मिलेगी। आप हमें अच्छा पढ़ाने के साथ-साथ हमें बहुत प्यार भी करती हैं। टीचरों की विदाई के दौरान छात्राओं शिक्षकों को रोते देखकर विदाई समारोह में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हेमलता गुर्जर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका सपना शर्मा, सपना मीणा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।सीबीईओ रामेश्वर दयाल मीणा ने बताया कि शिक्षिकाएं यहां 4 साल से पोस्टेड थी। विभागीय नियमों के अनुसार उनको इस अवधि के बाद मूल विभाग में जाना होता है। बच्चियों का टीचरों के प्रति अच्छा लगाव था इसलिए भावुक गई।