मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जान, सकट के श्री बांके बिहारी मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन
सकट. कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में शुक्रवार को भजन संध्या कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस मौके पर बाबा श्याम श्री बांके बिहारी जी हनुमान जी गणेश जी व दुर्गा माता का भव्य दरबार सजाया गया। भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत बांदीकुई के गायक कलाकार सतवीर ने गणपत जी महाराज तुम्हारा क्या कहना,, गणेश वंदना सुनाकर की। भजन संध्या में आने वाले श्रद्धालुओं ने पहले श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाकर मत्था टेक मन्नत मांगी। गायक कलाकार सतवीर ने ही गणेश वंदना के बाद श्याम बाबा का भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने सहित हनुमान जी का भजन थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी व रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी न्यारी भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही गुढ़ाकटला के गायक कलाकार दिनेश ने श्याम बाबा का भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, लगे कुटिया दुल्हन सी मेरे सरकार आए हैं,, व माता का भजन लगन मैया से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं से खूब तालियां बजवाई वही भजन संध्या के दौरान स्थानीय गायक कलाकार हरि मोहन झालानी व महेंद्र छिपा ने बाबा श्याम का भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है थाने भोग लगाना है सहित हनुमान जी का भजन छोटो सो बांदर हद करगो सवामणी का लड्डू सारा चट करगो भजन गाकर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या के दौरान कलाकारों द्वारा बीच-बीच में बाबा श्याम के जयकारे लगाए गए। इस दौरान बाबा श्याम, श्री बांके बिहारी जी, हनुमान जी व दुर्गा माता का भव्य दरबार सजाया गया। साथ ही बाबा श्याम को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाया गया साथ ही दरबार में अखंड ज्योति प्रज्वलित कर हवन-पूजन किया गया। भजन संध्या का समापन महाआरती के साथ किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बाबा श्याम श्री बांके बिहारी जी राधाजी गणेश जी व हनुमान जी आदि देवी-देवताओं को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत देवादास महाराज, भीखाराम झालानी, कैलाश चंद झालानी, भगवान सहाय झालानी, पं रूप किशोर जैमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट