अलवर-दौसा सड़क मार्ग पर गोलाकाबास में जाम की समस्या से नहीं मिल रही निजात: लोग व वाहन चालक परेशान
दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, यूपी, एमपी, आदि राज्य व विदेश से अलवर जिले के भानगढ़ एवं धार्मिक स्थल व पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की परेशानी उठानी पड़ती है।
गोलाकाबास (अलवर, राजस्थान/ रितीक शर्मा) अलवर जिले में टहला तहसील क्षेत्र के गांव गोलाकाबास सड़क मार्ग से अलवर-दौसा आने जाने वाले वाहन चालको को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसी के साथ दोपहिया चालको व ग्रामीणों को एक्सीडेंट होने का भय बना रहता है। ग्रामीण लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से हर रोज परेशान है। जाम लगने की मुख्य वजह सड़क के दोनों किनारों पर बाइक एवं जीप व ठेले लगे रहने से अलवर- दौसा सड़क मार्ग की ओर जाने वाले ट्रक, डम्पर,ट्रेलर आदि बड़े वाहनों को साइड लेने देने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। इसी के साथ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, आदि राज्य व विदेश से अलवर जिले के प्राचीन स्थल भानगढ़, सरसा माता, नारायणी माता, पाराशर ,पांडुपोल,सरिस्का, आदि स्थानों पर आने जाने वाले पर्यटकों व देवी देवताओं के स्थानों पर आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है। हमारे मीडियाकर्मी रितीक शर्मा गोलाकाबास द्वारा अलवर-दौसा सड़क मार्ग, गोलाकाबास में ट्रैफिक जाम की समस्या के बारे समाचार पत्र में इससे पहले भी प्रकाशित कराया गया।