कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के चलते प्रसूता का बच्चा गर्भ मे मरा
अलवर,राजस्थान / दिनेश लेखी
कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस 108 चालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बल्लू पुरा रामगढ़ से डिलीवरी लेने को फोन आया था उसको लेने गांव बल्लूपुरा रामगढ़ पहुँच कर वापस लेकर कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे प्रसूता पूजा देवी पत्नी सोनू जाटव की पहली डिलीवरी थी उसको लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा करीब 35 मिनट एंबुलेंस गेट पर खड़ी रही लेकिन काफी आवाज देने के बाद भी किसी ने गेट नहीं खोला जब गेट खोला स्टाफ नर्स सीता वर्मा ने प्रसूता को देखते ही गार्ड जो कि फोर्थक्लास का कार्य देख रहे गार्ड नेमी शर्मा को स्ट्रक्चर लाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने स्ट्रक्चर लाने से मना कर दिया इसके चलते काफी बहस हुई इसलिए बच्चे को जन्म उसी जगह दिया जो कि बच्चा मृत पैदा हुआ परिजनों व स्टाफ नर्स में काफी बहस हुई इसके चलते गाली गलौज हुई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर चरणजीत सिंह अस्पताल में मौजूद थे लेकिन बुलाने पर भी महिला को जांच करने अपने क्वार्टर से नहीं आए बाहर इसी दौरान कठूमर थाना पुलिस थानाधिकारी कमल सिंह मौके पर पहुंचे प्रसूता के परिजनों को शांत कराया